शारदा रिपोर्टर मेरठ। करीब 8 दिन पहले सरूरपुर थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा दलित युवक पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी ऑफिस पर हंगामा कर दिया। एसएसपी ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
गांव करनावल निवासी संजीव ने बताया कि बीती 29 मई की शाम वह सैलून से बाल कटवा कर घर वापस लौट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में खड़े कुछ दबंगों ने जाति सूचक शब्द कहते हुए संजीव पर छींटाकशी शुरू कर दी। संजीव ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। आरोप है कि दबंगों ने फावड़ा मारकर संजीव का सिर फाड़ डाला और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित के भाई संजय ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सभी आरोपियों को नामजद करते हुए सरूरपुर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने आज तक भी कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं, खुले घूम रहे आरोपी पीड़ितों पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।
मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने घटना की जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं।