हादसे में जली कार का निरीक्षण करेगी फोरेंसिक टीम, चार लोगों के जिंदा जलने का मामला

Share post:

Date:

  • चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर चार लोगों के जिंदा जलने का मामला।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। जानी क्षेत्र में कार में चार लोगों के जिंदा जलने के मामले में फोरेंसिक टीम सेंट्रों कार की जांच करेगी। इसके लिए निवाड़ी फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर रविवार रात जानी और भोला के बीच दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार में गांव सिसौला खुर्द के सामने आग लग गई थी। कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए।

हादसे के बाद पुलिस और दमकल टीम पहुंची और आग बुझाई। अगली सुबह मरने वालों की पहचान ललित (20) पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी मोहम्मदपुर कीरी थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी 241 मानसरोवर पार्क लाल कुआं थाना वेव सिटी गाजियाबाद, रजनी (40) पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त, राधा (29) पुत्री हरि ओम निवासी खेड़ा धरमपुरा थाना बादलपुर गौतमबुद्ध नगर और कविता (50) पत्नी बलिराम निवासी ग्राम तिबड़ा थाना मोदीनगर गाजियाबाद के रूप में हुई थी।

कार में आग लगने की वजह दमकल विभाग वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना मान रहा है। फिर भी फोरेंसिक टीम मामले की जांच करेगी।

सीओ सरधना संजय जायसवाल ने बताया कि थाने की जीडी में तस्करा डालने के बाद भी घटना की एक बार फिर से जांच की जा रही है। कार का तकनीकी निरीक्षण करने के लिए टीम को बुलाया गया है। इस जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अंकुर से नहीं हो पाई पूछताछ

घटना के समय गांव खानपुर निवासी अंकुर ने कार का शीशा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की थी। इसके बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने पर वह अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। लेकिन दो दिन बाद भी अंकुर जानी थाने नहीं पहुंचा।

जानी थानाध्यक्ष प्रजंत त्यागी के अनुसार चुनाव में डयूटी होने के चलते अभी अंकुर से पूछताछ नहीं हो पाई है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/car-fire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पीलीभीत में मुठभेड़, तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए

यूपी और पंजाब पुलिस की हुई संयुक्त कार्यवाही। एजेंसी,...

अमित शाह पर बयान के बाद रालोद के सभी प्रवक्ता हटाए

पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने सभी प्रवक्ताओं...

भाजपा ने आप और केजरीवाल के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, 100 करोड़ का शराब...

दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू

एजेंसी नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले...