- निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद जावेद खान का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। एकेडमी के खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि दी।
मोहम्मद जावेद खान (जावेद पराठा) के नाम से मशहूर थे। इन्होंने मेरठ जिले से कई टूनार्मेंटों में शिरकत की। वह अच्छे हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी थे। जावेद पहले जली कोठी और अब श्यामनगर में रहते थे। उनके निधन की खबर से मेरठ के क्रिकेट जगत में शोक की लहर पूरे मेरठ में फैल गई। उनके निधन पर क्रिकेट कोच अतहर अली ने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्हें हाजी साहब क्रबिस्तान में दफनाया गया।
इनके जनाजे में शकील, आसिफ मिर्जा, मोहम्मद आरिफ (घड़ी वाले), आरिफ अंसारी, आफताब अहमद, अहमद उल्ला, राहत इलाही, नजर खान, आतुलेश शास्त्री, तनकीब अख्तर, काले खां, अनवर, अखतर, इमरान, मनोज मुगदल, नवीन बिहारी, मुकेश वालिया पूर्व सचिव जिला क्रिकेट संघ, अशोक यादव, उमेश, राजीव त्यागी, शमशुद्दीन आदि क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे।