यश और आयुषी बने प्लेयर ऑफ द मैच

Share post:

Date:

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रोम्बस वर्ल्ड स्कूल में इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी हाउस के विद्या​​र्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान यश और आयुषी को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य अमित कोहली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। सीनियर बालक वर्ग में ब्लू हाउस और येलो हाउस के बीच मैच खेला गया। मुकाबले में ब्लू हाउस ने येलो हाउस को 63-24 के अंतर से हराया। कक्षा 10 से आर्यन पंवार सर्वाधिक अंक हासिल करके मैन आॅफ द टूनार्मेंट रहे। सीनियर बालिका वर्ग में येलो हाउस व ब्लू हाउस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें येलो हाउस ने ब्लू हाउस को 30-6 के अंदर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में कक्षा 12 से बालिका वर्ग में हर्षिता कांत को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया। जूनियर बालक वर्ग में रेड हाउस व व्हीकल हाउस के बीच मुकाबले हुआ। रेड हाउस ने येलो हाउस को 10-4 के अंतर से पराजित किया। मैच में कक्षा सात से यश कुमार मैन आॅफ द मैच रहे।

जूनियर बालिका वर्ग में रेड हाउस व ग्रीन हाउस के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें ग्रीन हाउस ने रेड हाउस को 34-6 के अंतर से पराजित किया। बालिका वर्ग में आयुषी प्लेयर आॅफ द मैच रही।

विजेता टीमों को प्रधानाचार्य अमित कोहली व उप प्रधानाचार्य पंकज सिंघल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अनिरुद्ध तोमर, सिद्धार्थ सांगवान, अंकुर सिवाच, नीरज, जीत सिंह, अंतिम, अभिलाषा आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट की...

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...