गाजियाबाद। राजनगर में गौर मॉल के पास मंगलवार को दिनदहाड़े दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार बदमाशों ने रालोद नेता लोकेश चौधरी (37) के गोली मार दी। लोकेश की कमर में दो गोलियां लगी हैं। गोली लगने के बाद लोकेश बाइक से नीचे गिर गए। इसके बाद लोकेश ने अपने भाई अनिल को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर अनिल ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।