शारदा रिपोर्टर
मेरठ। हसनपुर कला में गोदाम पर टीन शेड डालते समय हुआ हादसा, 25 वर्षीय भतीजा लकी घायल साढ़े आठ बजे नीरज के शव को अंतिम संस्कार के लिए बृजघाट ले जाया गया।
गांव रछौती निवासी नीरज पुत्र योगेश गांव हसनपुर कला में बुग्गी के फ्रेम और कुट्टी काटने की मशीन बेचने तथा रिपेयरिंग का काम करता था। पिता योगेश ने बताया कि रविवार को वह सभी गोदाम के लिए बिजली घर के पास की गोदाम पर छत पर चढ़कर टीन शेड के लिए पाइप लगा रहे थे। तभी पाइप पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों से छू गया। करंट लगने से नीरज और लकी दोनों छत से गिर गए, जिसमें नीरज की मौके पर ही मौत हो गई और लकी की कमर में चोट आई।
योगेश ने बताया कि शायद नीरज की सिर में चोट लगने से मौत हुई है। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक व घायल को घर ले आए। परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया।