नोएडा। सेक्टर-31 में कोठी बेचने के नाम पर 31.50 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोपी के फ्रांस भागने की आशंका जताई है।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-19 निवासी राजीव छिब्बा ने अदालत में अर्जी दी है कि दो वर्ष पहले उनकी मुलाकात सेक्टर-31 निवासी सोमदत्त शर्मा से हुई थी। सोमदत्त ने सेक्टर-31 स्थित 300 वर्गमीटर की कोठी बेचने की बात कही थी। सोमदत्त ने स्वामित्व के दस्तावेज के रूप में पिता की वर्ष 2013 की वसीयत दिखाई। साथ ही, प्राधिकरण द्वारा पक्ष में जारी पत्र भी दिखाया। इसके बाद संपत्ति का सौदा 3.15 करोड़ रुपये में तय हो गया। बयाने के तौर पर शिकायतकर्ता ने 31.50 लाख रुपये चेक के जरिये अगस्त 2022 में दिए।