- पीएम मोदी ने ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित किया।
PM Modi in Rishikesh: PM Narendra Modi ने गुरुवार को ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले राम मंदिर का विरोध किया…राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ करके उन्हें निमंत्रण(प्राण प्रतिष्ठा का) दिया लेकिन उन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया।
ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं-फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्रीविशाल के चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे…आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसीलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है।
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई। आज सीमाओं पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं, आधुनिक सुरंगें बन रही हैं।
पीएम ने कहा यह दशक उत्तराखंड का दशक है…हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है…ऋषिकेश आसपास के कई राज्यों के लिए और वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है।