शारदा रिपोर्टर
मेरठ। भावनपुर थाना के गांव रूकनपुर में हाईवोल्टेज करंट से अधेड की मौत हो गई। मृतक घर में अकेला कमाने वाला था, जिसके बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
रूकनपुर निवासी पूरन कश्यप उम्र 55 पुत्र श्योराज पेशे से खेती का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी सुमन, बेटी शिखा, शिवानी, सोनिया है। उसकी रूकनुपर ज्ञानपुर मार्ग स्थित पर ट्यूबवेल लगी हुई है। सोमवार की सुबह वह अपने खेतो पर पानी करने के लिए गया हुआ था। लेकिन ट्यूबवेल पर बिजली की सप्लाई न होने के चलते, वह पास में लगे ट्रांसफार्मर पर चढकर केबिल के तार को जोडने लगा। तभी अचानक गांव स्याल विधुत उपकेंद्र से विधुत सप्लाई शुरू हो गई। जिस पर ट्रांसफार्मर पर चढे अधेड की हाई वोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई।