– मेरठ पब्लिक स्कूल में लोगों से तहे दिल से मिले
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल ने वेस्ट एंड रोड स्थित ग्रैंड औरा में शिक्षको से मुलाकात की और लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगो को अपने पसंद का वोट डालने का अधिकार है। वादा किया कि वो चुनाव जीतने के बाद मेरठ को छोड़ कर नहीं जायेंगे।
भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का एमपीएस ग्रुप की संस्थापक चेयरमैन कुसुम शास्त्री, निदेशक विक्रमजीत शास्त्री, केतकी शास्त्री ने बुके देकर स्वागत किया।
अरुण गोविल ने बाद में शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि वो मेरठ के हैं और 21 साल रहे है। प्राइमरी स्कूलों से लेकर जीआईसी तक की शिक्षा हुई है। कहा कि वो ज्यादा मतदान के पक्ष में है। इसलिए लोगो को वोट डालने के लिए निकलना चाहिए।
इस मौके पर मेयर हरिकांत अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, परमवीर सिंघल, समय सिंह सैनी, हरपाल सैनी, अमित गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।