AAP मंत्री आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना, ED से भी पूछे ये पांच सवाल

Share post:

Date:

  • दिल्ली आबकारी नीति:
  • शराब घोटाले को लेकर भाजपा पर साधा निशाना,
  • AAP मंत्री आतिशी ने ईडी से भी पूछे पांच सवाल।

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद एक बार फिर BJP पर पलटवार किया है। उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “पिछले 2 साल से ED शराब घोटाले की जांच कर रही है… दो साल से ED मामले में मनी ट्रेल ढूंढ रही है… उन्हें(ED) आज तक AAP के किसी भी नेता के पास मनी ट्रेल का एक रुपया भी नहीं मिला… संजय सिंह के ज़मानत के वक्त जब मनी ट्रेल पर सवाल उठे तब ED के पास कोई जवाब नहीं था…।”

AAP मंत्री आतिशी ने आगे कहा “मनी ट्रेल न मिलने के बावजूद AAP के कई नेता को गिरफ़्तार किया गया… 21 मार्च 2024 को पहली बार मनी ट्रेल के पुख्ता प्रमाण सामने आए कि किसने पैसे लिए, किसको दिए, कहां दिए और कब दिए… इसके आधार पर भी ED ने कुछ नहीं किया क्योंकि यह मनी ट्रेल शराब कारोबारी शरद रेड्डी के खाते से भाजपा के खाते में जा रही है।”

ED ने मनी ट्रेल सामने आने पर BJP के खिलाफ क्यों नहीं की कार्रवाई: आतिशी

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद एक बार फिर BJP पर पलटवार किया है। उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईडी (ED) से पांच सवाल पूछे हैं। उन्होंने जांच एजेंसी से पूछा है, “जब सीएम Arvind Kejriwal की 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनी ट्रेल का मामला पहली बार सामने आया था। क्या ED ने उसे बाद इस मामले में बीजेपी के खिलाफ कोई कार्रवाई की। जबकि मनी ट्रेल के तहत बीजेपी पर 55 करोड रुपये लेने का आरोप है। ईडी ने अभी तक इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की।”

तथाकथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में अभी तक ईडी को एक भी पैसा नहीं मिला। दो साल से ईडी पैसा खोज रही है। आम आदमी पार्टी से जुड़ी मनी ट्रेलर कहां है? ईडी 100 करोड़ रुपये मनी ट्रेल की बात करती है। सबूत नहीं मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी के कई नेता को अरेस्ट किया गया।

 

बिना सबूत के ईडी रेड कर रही है: आतिशी

आतिशी के मुताबिक बिना पुख्ता सबूत के ईडी रेड कर रही है। ईडी को जवाब देना होगा की मनी ट्रेल का पैसा बीजेपी तक पहुंचा या नहीं? इस मामले पर बीजेपी पर कारवाई कब होगी?

ये हैं आतिशी के पांच सवाल

1. 16 दिन से पुख्ता प्रमण पब्लिक डोमेन में है कि साउथ लॉबी के शराब कारोबारियों से 55 करोड़ रुपया बीजेपी को गया। अभी तक ईडी ने क्या जांच करी है, ये सबको बताए?

2. पिछले 16 दिन में बीजेपी को कितने समन जारी किए, कितनी रेड हुईं, कितनी उनसे जुड़ी हुई गिरफ्तारियां हुईं, ये बात ईडी सबके सामने रखे?

3. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते गिरफ्तार​ किया। अब ईडी बताए कि वो बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस मामले में कब गिरफ्तार करेगी?

4. क्या ईडी ये जांच करेगी कि साउथ लॉबी के मगूंटा निवासलू रेड्डी और राघव मगूंटा का क्या कोई पैसा या मनी ट्रेल बीजेपी के सहयोगी टीडीपी को गया है, जहां से आज मगूंटा चुनाव लड़ रहे हैं?

5. बीजेपी के सहयोगी पार्टनर टीडीपी से शराब कारोबारी खुद चुनाव लड़ रहे हैं तो क्या चुनाव में हो रहे खर्च को ईडी जांच कर रही है?

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...