- इसे पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष
नई दिल्ली: पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया. इसी के साथ पीएम मोदी इस सम्मान से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के भूटान दौरे पर हैं. इस दौरान उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी को इन सम्मान से नवाजा. पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं.
इस दौरान भूटान की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि पीएम मोदी क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व के उत्कृष्ट अवतार हैं. उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है और 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.
भूटान की ओर से कहा गया, पीएम मोदी की नेबरहुड फर्स्ट नीति ने दक्षिण एशिया को मजबूत किया है और सामूहिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है. भूटान के लिए यह सम्मान की बात है कि ऐसे कद का राजनेता भूटानी लोगों का सच्चा मित्र है. प्रधान मंत्री मोदी आत्मनिर्भरता हासिल करने और एक विकसित राष्ट्र बनने के भूटान के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के दृढ़ समर्थक हैं. प्रधानमंत्री मोदी की मित्रता और भूटान के सभी उद्देश्यों और पहलों के प्रति समर्थन ने हमारे संबंधों को पहले से कहीं अधिक मजबूत बना दिया है.
भूटान की ओर से इस सम्मान की घोषणा 17 दिसंबर 2021 को 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान भूटान के राजा द्वारा की गई थी. प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की ये तीसरी भूटान यात्रा है. पीएम मोदी दो दिन के भूटान दौरे पर हैं.
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा, पूरे देश की ओर से, सभी भूटानी लोगों की ओर से, मैं भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं.
PM Shri @narendramodi honoured with the highest civilian award of Bhutan- the 'Order of the Druk Gyalpo'. pic.twitter.com/4jkae6aryM
— BJP (@BJP4India) March 22, 2024