– उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला
मेरठ। उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले पांच आरोपियों का कोर्ट ने रिमांड स्वीकार कर लिया है। अब एसटीएफ की टीम पांचों आरोपियों को लेकर अहमदाबाद जाएगी। इसके अलावा गुरुग्राम के जिस रिजॉर्ट में पेपर लीक किया गया था, वहां भी आरोपियों को लेकर छानबीन की जाएगी।
एसटीएफ की मेरठ इकाई के एएसपी बृजेश, कुमार सिंह ने बताया कि जिन पांच आरोपियों का रिमांड मिला है उनमें टीसीआई ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी मिजार्पुर के शिवम गिरि, भदोही निवासी रोहित पांडेय, प्रयागराज निवासी अभिषेक शुक्ला, बिहार निवासी डॉ. शुभम मंडल और मोनू को 10 दिन के लिए रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट से पांच दिन का रिमांड स्वीकार किया गया है। पांचों आरोपियों को गाड़ी से सुरक्षा में अहमदाबाद ले जाया जाएगा। किस तरह से पेपर लीक किया गया, इसका क्राइम सीन दोहराने के समय वीडियोग्राफी की जाएगी।
ये है मामला
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की दो पाली की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। जांच के बाद खुलासा हुआ कि अहमदाबाद स्थित टीसीआई ट्रांसपोर्ट कंपनी से पांच और आठ मार्च को पेपर लीक हुआ था। एसटीएफ इस मामले में 15 मुकदमे दर्ज कराकर 54 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। गिरोह के मुख्य आरोपी रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा अभी फरार चल रहे हैं।