ट्रांसजेंडरों को किया जागरूक, 39 को मिले प्रमाणपत्र

Share post:

Date:

शारदा रिपोर्टर


मेरठ। विकास भवन सभागार मेरठ में शुक्रवार को उभयलिंगी (ट्रान्सजेण्डर) व्यक्तियों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उभयलिंगी व्यक्तियों के पहचान पत्र व प्रमाण पत्र जारी करने हेतु पोर्टल/वेबसाइट पर ऑनलाईन फार्म भरकर अपना पंजीयन कराने, प्रमाण-पत्र व परिचय-पत्र जारी कराने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

 

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेश रॉय ने बताया कि जनपद मेरठ में 39 ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों के प्रमाण पत्र व परिचय पत्र जारी किये जा चुके है तथा अधिक से अधिक ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों को इस योजना से जोड़ने व उनके प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु के बारे में बताया गया। पोर्टल पर पंजीकृत ट्रांसजेण्डर व्यक्ति को गरिमा गृह, कौशल विकास प्रशिक्षण, चिकित्सीय सहायता/बीमा व स्कोलरशिप आदि की सुविधा प्राप्त कर सकते है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए मतदाता जागरूकता हेतु जनपद स्तर पर स्वीप योजना के अन्तर्गत थर्ड जेण्डर को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने, प्रचार-प्रसार करने, कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अपने वोट का प्रयोग कर मतदान करने का अनुरोध किया गया एवं मतदान शपथ दिलायी गयी। जिन ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों के मतदाता पहचान पत्र नही है उनके फार्म-6 भरवाये गये।

उक्त कार्यक्रम में नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्रतिनिधि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, शैलेश राय,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, पंखुरी जैन जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), विनीत कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, डाक्टर विभा नागर मनोचिकित्सक, समस्त बाल विकास परियाजना अधिकारी, मेघराज सिंह स्वीप को-आर्डिनेटर, ट्रांसजेण्डर समुदाय के हितों एवं अधिकारियों के कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्था मेरठ, ट्रांसजेण्डर कल्याण बोर्ड की सदस्य वृन्दा यादव व अन्य ट्रांसजेण्डर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...