शारदा रिपोर्टर
मेरठ। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सोलर ऊर्जा के माध्यम से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की गयी है। योजना का उद्देश्य हर घर को ऊर्जा स्वावलंबी बनाना, सौर ऊर्जा को हर घर की पहुँच तक ले जाना है। सोलर पैनल स्थापित करने से न केवल ऊर्जा की बचत होगी, अपितु कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आने से महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों की बचत भी होगी। सोलर रूफटॉप लगाने के इच्छुक उपभोक्ता पी०एम० सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपने निवास स्थान पर, सोलर पैनल स्थापित कर, अपने विद्युत बिल को कम कर सकते हैं। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है। उन्होंने योजना का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रूफटॉफ सोलर पैनल लगवाने के लिये उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जाये।
उक्त योजना में यूपी नेडा (उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिनेबल एनर्जी एजेंसी) द्वारा स्टेट सब्सिडी और सेंट्रल सब्सिडी एमएनआरई (नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा पोर्टल पर प्रदान की जा रही है। विभिन्न रूफटॉप पैनल लगाने वाले पंजीकृत वेंडर्स की सूची पोर्टल पर दी गयी है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार पंजीकृत वेंडर्स में से चुनाव कर, संयंत्र स्थापित करा सकते है।
तीन किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट व 10 किलोवाट से अधिक क्षमता के सोलर रूफटॉप प्लान्ट की स्थापना पर उपभोक्ता को कुल लागत के सापेक्ष स्टेट सब्सिडी रु0 30000/- व सेन्ट्रल सब्सिडी रु0 78000/- कुल रु० 108000/- का अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। सब्सिडी की धनराशि सोलर प्लान्ट, के स्थापना के पश्चात उपभोक्ता के बैंक खाते में सीधी जमा होगी।
योजना में सब्सिडी का विवरण निम्नवत है:–
प्लांट कैपेसिटी (किलोवाट) यूपीनेडा सैंट्रल द्वारा कुल योग
01 15000 30000 45000
02 30000 60000 90000
03 30000 78000 108000