– इन कालोनियों में सफाई, पानी और स्ट्रीट लाइट की जिम्मेदारी अब निगम की


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सालों से विकास की राह देख रहीं बिल्डरों द्वारा विकसित की गई निजी कालोनियों में अब सुविधाओं की राह खुल गई है। कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में महानगर की 24 कालोनियां नगर निगम के हैंडओवर कर दी गई हैं। अब यहां निगम की ओर से साफ सफाई, पेयजल, नाली, सड़क आदि का काम सुगमता से हो सकेगा। इससे यहां रह रही करीब पचास हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।

यूरोपियन एस्टेट, गृहम, गंगा सागर और ग्लोबल सिटी समेत 24 स्वीकृत कॉलोनियों के निर्माण के बाद लोग सालों से यहां रह रहे हैं। लेकिन कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं के लिए लोगों को नगर निगम, मेरठ विकास प्राधिकरण तथा बिल्डर के यहां चक्कर लगाने पड़ते थे। कॉलोनियां मेडा के अधीन थीं। कॉलोनियों को नगर निगम को हस्तांतरित करने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी।
मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन कालोनियों को नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गया। बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया के अलावा डीएम दीपक मीणा, मेडा वीसी अभिषेक पांडेय, नगर आयुक्त अमित शर्मा, मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह, मेडा के मुख्य नगर नियोजक विजय कुमार सिंह, बिल्डर उत्कर्ष जैन मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में मेरठ शहर को हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करने के लिए अवस्थापना निधि से 10 करोड़ रुपये का बजट आरक्षित कराया गया।

बिल्डरों ने कहा-

रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन के महामंत्री कमल ठाकुर ने बताया कि पिछले 15-20 साल से इन कॉलोनी में रहने वाले लोग विकास कार्यों के लिए परेशान थे। नगर निगम, मेडा और निजी बिल्डर के यहां वह चक्कर काटते थे। बिल्डर भी सालों पहले कॉलोनी विकसित कर चुके हैं।

एपेक्स ग्रुप के एमडी अतुल गुप्ता ने कहा कि ने कहा कि इस फैसले से इन कॉलोनियों में निगम के जरिए साफ सफाई, पेयजल, नाली, सड़क आदि का काम सुगमता से हो सकेगा।

इन कॉलोनियों को सौंपा

रॉयल पार्क पल्लवपुरम, रॉयल पार्क एक्सटेंशन, यूरोपियन एस्टेट कॉलोनी कंकरखेड़, एपैक्स सिटी बागपत रोड, मेफेयर एस्टेट बागपत रोड, सागर बाटिका निकट गंगा सागर, एपेक्स एन्क्लेव गढ़ रोड, गृहम रेजिडेंट हापुड़ रोड, सिल्वर सिटी कॉलोनी कंकरखेड़ा, यशोदा कुंज मवाना रोड पार्ट वन, यशोदा कुंज मवाना रोड पार्ट टू, यशोदा कुंज मवाना रोड पार्ट थ्री, वर्धमान ग्रीन बागपत रोड, ग्लोबल सिटी गंगानगर, ऋषिनगर बागपत रोड, राजकमल एन्क्लेव दिल्ली रोड, कोरल स्प्रिंग कालोनी किला रोड, गंगासागर कालोनी गंगानगर, ग्रेटर गंगा कालोनी गंगानगर, मानसरोवर गार्डन कालोनी फेस वन, मानसरोवर गार्डन कालोनी फेस टू, न्यू शंभूनगर कालोनी, मानसरोवर गार्डन एक्सटेंशन, चाणक्यपुरी रेजीडेंट शास्त्रीनगर कालोनी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here