मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग से 2000 में सेवानिवृत्त हुई डॉ० सरोजिनी वासन से मुलाकात करके उनके हालचाल जाने। डॉ० वासन ने कॉलेज में 34 साल अपनी सेवाएँ दीं हैं। वो कॉलेज में 1967 में कॉलेज में आयीं। उनकी पढ़ाई छात्राएँ अलग- अलग जगह कार्यरत हैं।
प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता ने बताया कि हमारे महाविद्यालय की शान को बढ़ाने में पुरातन शिक्षिकाओं ने जी तोड़ मेहनत की है और ये हमारा दायित्व है कि हम उम्र के 87 वें बसंत में उन सबसे मिलकर उनके अनुभवों से लाभान्वित हों।
इस समय डॉ० वासन युग हॉस्पिटल में भर्ती हैं लेकिन अपने अनुभवों को उन्होंने वर्तमान प्राचार्या के साथ बाँटा और उनके इस मिलनसार, सहज व सरल स्वभाव की सराहना की।
अपना आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि जिस महाविद्यालय की प्राचार्या इतनी कर्मठ और व्यवहारकुशल हैं, बड़ों का सम्मान करने वाली हैं उसको विश्वप्रसिद्ध होने से कोई नहीं रोक सकता।
प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के साथ महाविद्यालय की शिक्षिका व 1992-94 के बीच डॉ० वासन की छात्रा रहीं कैप्टन प्रोफेसर अंजुला राजवंशी ने भी डॉ० वासन से मुलाकात की और उनके हालचाल जानें।