मुजफ्फरनगर। डायरेक्टर जनरल आॅफ जीएसटी इंटेलीजेंस दिल्ली की टीम ने टिहरी आयरन एंड स्टील की फैक्टरी, घर और कार्यालय से रिकॉर्ड कब्जे में लेकर लौट गई है। जीएसटी चोरी सामने आई है। जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी।
डीजीजीआई दिल्ली की टीम ने जीएसटी चोरी के सबूत मिलने और वित्त मंत्रालय की अनुमति के बाद टिहरी आयरन एंड स्टील पर बृहस्पतिवार को रेड डाली थी। लंबी जांच और रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेकर 40 अधिकारियों की टीम दिल्ली लौट गई है। सूत्रों के अनुसार जीएसटी चोरी 50 करोड़ तक जा सकती है। टीम ने 24 घंटे से अधिक समय तक टिहरी आयरन एंड स्टील्स के सतीश गोयल के मेरठ रोड स्थित आवास, फैक्टरी और कार्यालय पर जांच की और समस्त रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है। 15 दिन पहले सेंट्रल जीएसटी की टीम ने पूर्व सभासद विकल्प जैन के यहां छापा मारकर रिकॉर्ड पकड़ा था, जिसमें टिहरी स्टील के कर चोरी के सबूत विभाग को मिले थे। उसी के आधार पर दिल्ली की टीम कार्रवाई कर रही है।