रोहटा: ब्लॉक के डालमपुर गांव में तालाब के ओवरफ्लो होने के चलते गांव की गलियों में जल भराव से त्रस्त ग्रामीण अपने घरों के ताले बंद कर गांव से पलायन करने को मजबूर हो गए है। जल भराव से त्रस्त ग्रामीण ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों से मिलकर जल निकासी की गगुहार लगा थक चुके है। लेकिन कहीं भी कोई सुनने को तैयार नही है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
बता दे कि ब्लॉक क्षेत्र के गांव डालमपुर के दक्षिण दिशा में स्थित दो हेक्टेयर का तालाब कई सालों से कूड़ा कचरा व गंदगी से जहा अटा पड़ा है। वही तालाब के आधे भाग पर गांव के कुछ दबंग लोगो ने मिट्टी भराव कर अपना कब्जा जमा लिया है। जहा ग्रामीण जमकर तालाब पर अवैध कब्जा करने के लिए अग्रसर है। वही तालाब कूड़ा कचरा से अट जाने से तालाब का ओवरफ्लो गंदा पानी कई माह से गांव की गलियों मोहल्ले में भरा हुआ है। जिससे ग्रामीणों का जहा निकलना दुश्वार हो गया है। वही दर्जनों घरों के लोग अपने मकान के ताले बंद कर गांव से पलायन करने को मजबूर हो चुके हैं।