मेरठ। बुधवार को बाइपास स्थित स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि में आयोजित रोजगार मेले में कई नामी कंपनियों ने योग्यता के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया। इसके बाद कैंपस के ही सरदार पटेल पार्क में समापन समारोह के दौरान चुने गए छात्रों को आॅफर लेटर दिए गए, जिन्हें पाकर छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
रोजगार मेले के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्युत सुरक्षा निदेशालय उप्र के सहायक निदेशक पुलकित कुमार, कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल, महारोजगार मेला संयोजक अमित कुमार वर्मा, संस्कृति विभाग निदेशक डॉ. विवेक कुमार, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. एससी थलेडी ने किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने चुने गए छात्रों को बधाई देते हुए कहा महारोजगार मेले से कॅरियर को सही दिशा मिलेगी। कठिन परिश्रम के साथ गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने से सफलता मिलती है। सुभारती विवि के कुलपति ने कहा सुभारती विवि अपने विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है। बड़े स्तर पर रोजगार परक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।