फोटो परिचय- सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा चोर।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर


बागपत। जनपद के रटौल में बस स्टैंड के पास मोबाइल फोन की दुकान में चोरी हुई है। जहां एक चोर ने दुकान में घुसकर हजारों की नगदी चोरी कर ली। चोर की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पीडित ने अज्ञात चोर के खिलाफ रटौल पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

रटौल निवासी हाजी फरमान की रटौल बस स्टैंड पर मदरसे की दुकानों में मोबाइल रिपेयरिंग और ब्रिकी के मोबाइल की दुकान है। रोजाना की भाति फरमान देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात्रि एक अज्ञात चोर दुकान की छत के समीप लगे कूलर के रास्ते दुकान में घुस आया और दुकान में रखी हजारों की नगदी चोरी कर ले गया। जब चोर दुकान में दाखिल हुआ तो उसकी चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता चला। चोरी की खबर से आस पास के लोग इक्ठ्ठा हो गए। फरमान ने बताया की दुकान में 80 हजार से ज्यादा की नगदी रखी हुई थी।

पीड़ित ने रटौल पुलिस चौकी पर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here