Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: जेठ कर रहे हैं जबरन मकान कब्जाने का प्रयास, एसएसपी ऑफिस...

मेरठ: जेठ कर रहे हैं जबरन मकान कब्जाने का प्रयास, एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला

0
मेरठ: जेठ कर रहे हैं जबरन मकान कब्जाने का प्रयास, एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला
  • शिकायती पत्र लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला, लगाया आरोप।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। थाना देहलीगेट अंतर्गत मोहल्ला पूर्वा फैय्याज अली निवासी एक महिला ने अपने तीन जेठों पर जबरन मकान कब्जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने अपनी ननद पर भी उनका साथ देने का आरोप लगाया है।

शायना पत्नि दानिश ने बताया कि उसके जेठ नौशाद, महराज, सरफराज, पुत्रगण युनूस अपने परिवार के साथ रहते है उपरोक्त नौशाद, महराज और सरफराज व उनकी पत्नि गुलफशा, तबस्सुम, शाहिन बहुत ही झगडालू किस्म के लोग हंै। वह प्रार्थिनी के मकान पर अपनी ननद मन्नू व ननदोई बिटटू के साथ ही आश मोहम्मद व राशिद के साथ मिलकर उसके रहने वाले हिस्से पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। मंगलवार को दोपहर में सभी लोग उसके हिस्से के कमरों में घुस आये और घर का सामान उठाकर बाहर फेंकने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

महिला ने आरोप लगाया कि उसने घटना की सूचना तभी थाना देहली गेट को दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here