Friday, August 8, 2025
HomeDelhi NewsED के समन पर आज भी पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल, जानिए...

ED के समन पर आज भी पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल, जानिए क्या बोली AAP

AAP बोली- एजेंसी को अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए।


नई दिल्ली। ‘आम आदमी पार्टी’ ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति संबंधी कथित घोटाले से जुड़ी धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे और एजेंसी को बार-बार समन जारी करने के बजाय अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए।

 

यह सातवीं बार है जब सीएम केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के समन पर एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री को सातवां समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था।

 

ED के समन पर आज भी पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल

 

AAP ( आम आदमी पार्टी ) का कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज ईडी के पास नहीं जाएंगे। मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है, ईडी को रोजाना समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। हम INDIA गठबंधन नहीं छोड़ेंगे, मोदी सरकार को इस तरह दबाव नहीं बनाना चाहिए।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल एक बार फिर ED के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल अभी ईडी नहीं जाएंगे। यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को है। रोज समन भेजने की जगह ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करे। हम पर I.N.D.I.A गठबंधन छोड़ने के लिए इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है, हम इसे नहीं छोड़ेंगे। मोदी सरकार हम पर इस तरह दबाव न बनाए।

 

ED ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार (22 फरवरी) को 7वां समन भेजते हुए पूछताछ के लिए आज (26 फरवरी) को बुलाया था। इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को सोमवार (19 फरवरी 2024) को भी बुलााया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी केजरीवाल को सात बार समन भेज चुकी है। पिछली बार AAP ने ईडी के समन को गैर कानूनी बताते हुए तब कहा था कि ED के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। ईडी ने खुद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी को बार बार समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। यह छठी बार था, जब केजरीवाल ईडी के समन पर पेश नहीं हुए थे।

 

ED ने कब-कब भेजा है समन

ED ने केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था। इस समन पर वह पेश नहीं हुए। दूसरा समन ईडी ने 21 दिसंबर 2023 को भेजा, इसमें भी दिल्ली के सीएम पेश नहीं हुए। 3 जनवरी 2024 को ईडी की तरफ से तीसरा समन अरविंद केजरीवाल को भेजा गया, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। 17 जनवरी 2024 को ईडी ने चौथा समन भेजा, लेकिन केजरीवाल एक बार फिर गैरहाजिर रहे। 2 फरवरी 2024 को ईडी ने पांचवां समन भेजा, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। 14 फरवरी को छठा समन भेजकर 19 फरवरी को ईडी ने बुलाया, लेकिन केजरीवाल फिर पेश नहीं हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments