साहिबाबाद। टीलामोड़ थाने में एक युवक ने उनकी पत्नी से प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर डंडे से पीटने और जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोर्ट के आदेश पर तुलसी निकेतन चौकी के दो आरक्षियों पर घर में घुसकर हमला करने, धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी पत्नी की 6 जनवरी 2020 को बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। इस पत्नी से उनके एक बेटा और बेटी है। अब उनका कहना है कि बच्चों की देखभाल के लिए उन्होंने दूसरी महिला से 25 अगस्त 2020 को शादी कर ली थी। दूसरी शादी के बाद उनके दो बेटे हुए। उन्हें पत्नी पर शक हुआ कि टीला मोड़ थाने में तैनात एक आरक्षी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 17 जुलाई 2023 को जब वह ड्यूटी से घर पहुंचे तो पत्नी से उन्होंने पानी व खाना मांगा जिसे देने से मना कर दिया। विरोध करने पर पत्नी ने देर रात आरक्षी को फोन किया, जिस पर आरक्षी ने उन्हें फोन पर धमकाया और कुछ समय बाद अपने साथी को ले घर पर आ पहुंचा। और उन्हें डंडे से जमकर पीटा। इसके बाद वह पुलिस को शिकायत देकर सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए। पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच हो रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।