Monday, July 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: फैक्ट्री में आग पर अभी तक मुकदमा नहीं, चार जिलों की...

मेरठ: फैक्ट्री में आग पर अभी तक मुकदमा नहीं, चार जिलों की फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया था काबू


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। परतापुर की केमिकल-थिनर फैक्ट्री में लगी आग को लेकर अफसर चुप्पी साधे हैं और पदेर्दारी की जा रही है। चार जिलों की फायर ब्रिगेड जिसे आग बुझाने में 10 घंटे से ज्यादा का समय लगा।

अभी तक न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न कार्रवाई की गई। खुलासा हुआ है कि एक संघ पदाधिकारी और भाजपा नेता की शह पर यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी। हादसे के बाद ये लोग ही अफसरों को सिफारिश में कॉल कर रहे हैं। परतापुर में अछरौंडा मोड़ पर केमिकल-थिनर फैक्ट्री में बुधवार दोपहर बड़ी आग लगी थी। आग के दौरान फैक्ट्री मालिक और तीन कर्मचारी अंदर ही थे और बाल बाल बच गए। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए चार जिलों की फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों को लगाया गया और करीब 10 घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस मामले में कार्रवाई की जगह लीपापोती की जा रही है। कोई भी विभाग जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है और न ही कार्रवाई की जा रही है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि फायर और बाकी संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। यदि कोई तहरीर देगा तो इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments