Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutयोजनाओं में रैंक सुधार हेतु की जाये आवश्यक कार्यवाही: सेल्वा कुमार जे

योजनाओं में रैंक सुधार हेतु की जाये आवश्यक कार्यवाही: सेल्वा कुमार जे

– आयुक्त मेरठ मंडल द्वारा वर्चुअल माध्यम से की गई विकास कार्यों की मासिक मंडलीय समीक्षा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे0 ने वर्चुअल माध्यम से गत बैठक से वर्तमान तक जारी शासनादेश एवं उनकी प्रगति के साथ ही मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के विभिन्न विभागों की योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने आईसीडीएस से संबंधित छह बिंदुओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की।

मंडलायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि जिन विभागों की रैंकिंग ठीक नहीं है, जनपद स्तर पर तत्काल उचित कदम उठाते हुए सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। इसके अलावा विभिन्न योजनाओ में जिस भी स्तर पर समस्याएं हैं, उसके संबंध में संबंधित जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठक कर समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारियो को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभागो की रैंकिंग ए, ए प्लस होनी चाहिए। इससे नीचे रैंकिंग में सुधार के लिए हर संभव कदम उठाये जाये।

उन्होने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण में जो भी किस्त लंबित है निर्गत कराने की कार्यवाही, बीसी सखी की ट्रेनिंग एवं एक्टिव बीसी सखी का चिन्हांकन करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि दुग्ध विकास, पंचायती राज, पर्यटन, वन विभाग, जल जीवन मिशन, प्राथमिक शिक्षा आॅपरेशन कायाकल्प, प्रोजेक्ट अलंकार, समाज कल्याण के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना, कौशल विकास, मत्स्य पालन तथा पशुपालन विभाग के अंतर्गत टीकाकरण, निराश्रित गौवंश सुपुर्दगी आदि जनकल्याणकारी योजनाओ पर विशेष रूप से फोकस करते हुये लक्ष्य अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

बैठक में लोक निर्माण, भवन निर्माण, सेतु निगम, निर्माण खंड, ओडीओपी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, एनआरएलएम, ऊर्जा विभाग इत्यादि की समग्र रूप से समीक्षा करते हुये प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मंडल के समस्त संबंधित अधिकारीगण वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments