शारदा रिपोर्ट
मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में मकान निर्माण करा रहे युवक पर जान लेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है हमला करने वाले युवक ने पहले युवक से पूछा कि बाटला साहब कहां है उसके बाद अचानक लाठी से जानलेवा हमला करते हुए सिर पर वार कर दिया।
खबर फटाफट : 22 Feb 2024 News Bulletin || SHARDA EXPRESS
घटना गंगानगर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी की है। बताया जा रहा है रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित पाठक निवासी चंद्रगुप्तपुरी देहली रोड, डिफेन्स कॉलोनी में अपना मकान बनवा रहे हैं। जबकि पीयूष उर्फ आशीष पुत्र राम नारायण नामक व्यक्ति मकान बनवाने की देखभाल कर रहा है। बीती शाम करीब 6:30 बजे जब पीयुष मकान के बाहर बैठा था। तभी लेबर के जाने के बाद एक व्यक्ति बड़ा सा डंडा लेकर आया और उससे पूछा कि बाटला साहब कहां है तब पीयूष उर्फ आशीष ने उसे बताया कि वह अब चले गये है, कल सुबह आयेंगे। इतना सुनते ही युवक ने पीयूष उर्फ आशीष के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। घायल होने के बाद पीड़ित ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। हमले मेंं पीयूष उर्फ आशीष के काफी गम्भीर चोटे आयी है। घटना के बाद मची चीख-पुकार के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पीयूष उर्फ आशीष की गंभीर अवस्था देखते हुये अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के बाद डॉक्टर अमित ने एसएसपी से मिलकर युवक पर हमले की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
यह खबर भी पढ़िए-
मेरठ में मकान की देखरेख कर रहे केयरटेकर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर