मेरठ। बार एसोसिएशन मेरठ की प्रबंध समिति की एक आवश्यक बैठक नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में हुई थी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार अग्रवाल एवं संचालन महामंत्री अमित कुमार दीक्षित द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया कि योगेंद्र शास्त्री एडवोकेट के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें उनके द्वारा नरेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट की सदस्यता बहाल करने हेतु निवेदन किया था।नरेंद्र शर्मा की सदस्यता 26 जुलाई 2021 में प्रबंध समिति द्वारा समाप्त कर दी गयी थीं। जिस पर मंगलवार को सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए बहाल कर दी गई। साथ ही निर्णय लिया कि जिस कचहरी परिसर में जिस बिल्डिंग में न्यायालय स्थित है, उसी बिल्डिंग कर्मवॉइस व्यवस्था में उसका कार्यालय न्यायालय के साथ किये जाने का अनुरोध जिला जज मेरठ रजत सिंह जैन से किया।