– छात्रों ने सीएम के नाम ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्र लगातार इस मामले को लेकर आंदोलन की राह पकड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को भी छात्रों का एक दल जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी से मिला और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की मांग की।
खबर फटाफट : 20 Feb 2024 News Bulletin | Video || SHARDA EXPRESS
ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि उप० पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। उस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधलेबाजी के परिणाम सामने आये हैं, परीक्षा की उत्तर कुंजी परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर अपलोड़ हो गयी थी। जिसके साक्ष्य संलग्न किये गये हंै। यह मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।
इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो, एवं अभ्याथीर्यों की परीक्षा को पुन: आयोजित कराने की कृपा करें।