Home CRIME NEWS मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर पुलिस ने दबोचा लुटेरा

मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर पुलिस ने दबोचा लुटेरा

0
फोटो परिचय- मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरा।

– लूटे गए 15000 रुपये बरामद


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में छह दिन पहले ट्रैक्टर चालक से 37000 की लूट करने वाले तीन बदमाशों में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में खेतों में कॉम्बिंग कर रही है।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 6 दिन पहले भोपा रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने लिफ्ट लेकर ट्रैक्टर चालक से 37000 लूट लिए थे। बदमाश रूपया लूट कर फरार हो गए थे। एसएसपी ने इस मामले में लुटेरों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सिकंदरपुर से भोकरहैणी मार्ग पर रजवाहे की पुलिया के पास कुछ बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। बताया की थाना भोपा पुलिस ने आसपास चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर आते दिखे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।

घायल बदमाश की पहचान सादाब पुत्र सहीद निवासी छपार, थाना छपार, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। यह बदमाश थाना छपार का हिस्ट्रीशीटर एचएस नं. 32ए अपराधी है। बदमाश से 15 हजार रुपए, एक तमंचा और बाइक बरामद हुई है।

13 फरवरी को दी थी लूट की घटना अंजाम

एसपी देहात ने बताया कि बदमाशों ने 13 फरवरी को लूट की घटना अंजाम दी थी। सुमित पुत्र लालसिंह निवासी हरिनगर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया गया था कि सिल्वरटोन पेपर मिल में ट्रैक्टर-ट्रॉली से खोई डालकर वापस आते समय उससे दो व्यक्तियो ने लिफ्ट मांगी थी। वह निर्गाजनी झाल के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पीछे से मोटरसाइकिल पर आया तथा उसको को रुकने का इशारा किया । बताया कि ट्रैक्टर रोकते ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति तथा लिफ्ट लेकर बैठे व्यक्तियों ने उसे तमंचा दिखाकर 37000 की नगदी लूट ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here