– चार दिन के प्रवास पर सीसीएसयू में आया है दस देशों का 25 सदस्यीय दल
– भारतीय संस्कृति के रंगों को मंच पर प्रस्तुत किया
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि में आए 25 सदस्सीय विदेशी छात्र-छात्राओं के दल ने शनिवार को प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर के दर्शन करने के साथ पूजा की और यहां पर सेल्फी लेने के साथ ही मंदिर के इतिहास को जाना।
शुक्रवार शाम नौ देशों के छात्र-छात्राएं कैंपस पहुंचे 25 सदस्यीय विदेशी छात्र-छात्राओं का ये दल कैंपस में 19 फरवरी तक रहेगा। शनिवार इस दल ने जहां औघड़नाथ मंदिर और शहीद स्मारक का भ्रमण किया। वहीं रविवार को यह दल हस्तिनापुर का भ्रमण करेगा। शुक्रवार को यह दल कैंपस में पहुंचने पर सबसे पहले साहित्य कुटीर पहुंचा। हिन्दी विभाग के छात्रों ने विदेशी दल का स्वागत किया। कैंपस पहुंचे विदेशी छात्रों को एचओडी प्रो. एनसी लोहनी, डॉ. अंजू डॉ. विद्या सागर, डॉ. प्रवीण कटारिया एवं डॉ. यजेश कुमार ने साहित्यकारों की जानकारी दी। विदेशी छात्रों ने भी नमस्ते कहकर अभिवादन स्वीकार किया। दल में 23 छात्राएं और दो छात्र शामिल है।