spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 28, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां रहीं चुस्त-दुरूस्त

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां रहीं चुस्त-दुरूस्त

-

  • पहले दिन सभी केंद्रों पर रही पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर
  • जिले में 35 केंद्रों पर 76 हजार परीक्षार्थी दे रहें है पुलिस भर्ती परीक्षा
  • परीक्षा छूटते ही लगा जाम

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। आज यानी शनिवार से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई जो रविवार तक जारी रहेगी।। परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए जिले में 35 केंद्र बनाए गये है जिनपर लगभग 76000 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन परीक्षा केंद्रों से लेकर मुख्य मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात है। परीक्षाओें को लेकर सीसीटीवी कैमरों के अलावा पहली बार जैमर की व्यवस्था की गई जिससे किसी भी तरह की नकल आदि पर रोक लगाई जा सके।

परीक्षा के नोडल अधिकारी के मुताबिक जिले के 35 परीक्षा केंद्रों को 14 सेक्टरों में बांटा गया है। परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में होगी, शनिवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक हुई। आज पहली पाली में 19 हजार जबकि दूसरी पाली 20 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि कल यानी 18 फरवरी को पहली पाली में 18 हजार और दूसरी पाली में 19 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

परीक्षा को लेकर केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती रही जिन्होंने क्षेत्र की हर स्थिति पर नजर रखी। सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक केंद्र पर एक पाली में पांच पुलिसकर्मी तैनात रहे। जबकि कुछ संवेदनशील केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं, जैमर से निर्धारित दूरी तक मोबाइल फोन या सिम से चलने वाली इलेक्ट्रोनिक डिवाइजों ने काम नहीं किया। परीक्षा से आधे घंटे पहले की केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया गया था।

फोन तो दूर जेवर भी उतरवा दिए

पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल रोकने को लेकर इतनी सख्ती थी कि महिला अभ्यर्थियों के पैरों से पायल, गले से मंगलसूत्र, कानों से टॉप्स आदि तक उतरवा दिए गए। यही नहीं युवाओं के हाथ से घड़ी अंगूठी आदि सभी उतरवा दी गई। प्रत्येक अभ्यर्थी को सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया।

आला अधिकारी भी लेते रहे जायजा

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह सतर्क रहे। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, डीएम दीपक मीणा आदि तमाम अधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे।

 

परीक्षा छूटते ही लगा जाम
– परीक्षा छूटते ही लगा जाम

परीक्षा छूटते ही लगा जाम

शहर में जाम के लिए यूं तो पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम का दावा किया था। लेकिन परीक्षा छूटने के बाद कचहरी, मॉल रोड, बेगमपुल, बच्चा पार्क, कैंट में वेस्ट एंड रोड, हापुड़ अड्डा आदि जगह पर जाम लग गया। जिसे खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts