शारदा रिपोर्ट
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय के प्रो दिनेश कुमार को चितकारा विश्वविद्यालय पंजाब में आयोजित ग्लोबल इंटिरेक्शन समिट में कैरोलीन रोवेट ( ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ) और बेन पगस्ले (प्रथम सचिव, न्याय और गृह मामले) , ब्रिटिश उच्चायोग, नई दिल्ली एवं चितकारा विश्वविद्यालय , पंजाब ने भारत-यूके के बीच यंग प्रोफेशनल स्कीम के प्री-लॉन्च कार्यक्रम -2024 के अवसर पर विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यंग प्रोफेशनल स्कीम ब्रिटेन और भारतीय सरकार की एक पहल है जो दोनों पक्षों के 18-30 आयु वर्ग के 3000 डिग्री धारक नागरिकों को अपने संबंधित देशों में दो साल की अवधि के लिए रहने और काम करने की अनुमति देगी। ब्रिटिश उच्चायोग एवं चितकारा विश्वविद्यालय ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सहयोग हेतु प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार भी कर लिया है। इस कार्यक्रम के द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अनेको छात्र छात्राओं को न सिर्फ यंग प्रोफेशनल स्कीम के अंतर्गत ब्रिटेन जाने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि रोजगार के भी विभिन्न अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर ब्रिटिश उच्चायोग, नई दिल्ली एवं चितकारा विश्वविद्यालय में विभिन्न उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कैरोलीन रोवेट, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, चंडीगढ़ और बेन पगस्ले-प्रथम सचिव, न्याय और गृह मामले, ब्रिटिश उच्चायोग, नई दिल्ली ने यंग प्रोफेशनल स्कीम को विस्तार से प्रस्तुत किया तथा विभिन्न छात्रो के प्रश्नों का जवाब भी दिया।
इस अवसर पर चितकारा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो सुधीर शर्मा , संकयाधाक्ष अर्थशास्त्र, प्रो धीरेश कुलश्रेष्ठ, ब्रिटिश हाई कमीशन की रिटर्न संपर्क अधिकारी डॉ सुरभि सिंह एवं उप रिटर्न संपर्क अधिकारी डॉ रचना चतुवेर्दी , चितकारा विश्वविद्यालय से कु ट्विंकल शर्मा , कु रुबिका जैन , हैदराबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के आचार्य प्रो एल सी मल्लिया , डॉ राम मनोहर विश्वविद्यालय अयोध्या से प्रो विनोद श्रीवास्तव , एम् जे पी विश्वविद्यालय बरेली से प्रो आशुतोष प्रिय एवं पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से प्रो प्रमोद अग्रवाल भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से विभिन्न विश्वविद्यालयों से लगभग 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।