– तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला, सभी पैदल स्टेशन जा रहे थे
बिजनौर। बिजनौर के मंडावर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक ही परिवार के चार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे में मां बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
यह हादसा शुक्रवार की सुबह बिजनौर के मण्डावर थाना क्षेत्र के कस्बा चंदक के पास हुआ। जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल स्टेशन पर जा रहे एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचल दिया।
हादसे में सुनीता (45) पत्नी धर्मेंद्र और उसके 7 साल के बेटे मुकुल पुत्र धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दुर्घटना में धर्मेंद्र और उसके पुत्र टिंकू उम्र 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये।
ग्रामीणों ने बताया कि यह परिवार चंदक स्थित गौशाला में काम करता था। शुक्रवार की सुबह परिवार को ट्रेन से अपने गांव राफितपुर दरियापुर थाना स्योहारा जाना था। जिसके लिए पूरा परिवार सुबह लगभग 6 बजे चंदक स्थित रेलवे स्टेशन पैदल जा रहा था। जैसे ही परिवार फुलवारी लॉन के सामने पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने परिवार को कुचल दिया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि आज सुबह कोहरा तेज था, जिसकी वजह से हादसा हुआ।