– डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। उद्योग बंधुओं ने ट्रांसपोर्टनगर में जाम सहित कई समस्याओं को डीएम के समक्ष उठाया है। डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। अधिकांश समस्या नगर निगम से जुड़ी हैं। जिलाधिकारी ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओं की बैठक हुई, जिसका संचालन उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने किया। सहायक नगर आयुक्त शरद पाल ने बताया कि परतापुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सरस्वती इंडस्ट्रीज एरिया में शेष सड़क निर्माण का प्रस्ताव 15वीं वित्त की बैठक में पास हो गया है। डीएम ने ट्रांसपोर्टनगर में रोड़ी बजरी के ट्रकों के लिए पुलिस की मदद से नगर निगम द्वारा डम्पिंग एरिया चिह्नांकन करने, ट्रांसपोर्टनगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने की बात कही।
मोहकमपुर फेस-1 में स्पोर्ट्स गुड्स कांप्लेक्स में अवैध रूप से संचालित डेरियों पर जुमार्ने की कार्रवाई के साथ गोबर डंपिंग हेतु उपयुक्त जगह चिह्नांकन के भी निर्देश दिए।