मेरठ। सेवा भारती मेरठ महानगर ने आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर शिक्षा केंद्र शेरगढ़ी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल सिलाई केंद्र पुरानी मोहनपुरी में बसंत पंचमी का पर्व एवं वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस मनाया।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर शिक्षा केंद्र एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल सलाई केंद्र पर मां सरस्वती, भारत माता एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्रों के समक्ष जनार्दन शर्मा व मुकेश सैनी, मीनाक्षी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर शिक्षा केंद्र की संचालिका नैना व सरगम भारती ने सरस्वती वंदना का गायन किया व शिक्षार्थी बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए। दोनों केंद्र पर सभी शिक्षार्थी बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। सरदार वल्लभभाई पटेल सिलाई केंद्र पर 20 शिक्षार्थी बेटियों ने 6 माह का सिलाई प्रशिक्षण पूरा किया था। इस उपलक्ष्य में आज केंद्र की संचालिका शशि बाला पटेल एवं शिक्षार्थी बेटियों को सिलाई प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया।
जनार्दन शर्मा ने कहा बसंत ऋतु का आगमन ही उत्सव मनाने का दिन है। बसंत पंचमी मां सरस्वती की आराधना का विशेष पर्व माना जाता है। मुकेश ने बताया इस्लाम धर्म स्वीकार न करने के कारण वीर हकीकत राय का बलिदान 23 फरवरी 1734 को बसंत पंचमी के दिन लाहौर में हुआ था।
इस मौके पर छोटे बच्चों को कॉपी, किताबें , पेंसिल रबर ,कटर, का वितरण किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी को पीले मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में महेंद्र पटेल, अक्षय पटेल, मुकेश , गौरव प्रजापति, राजेंद्र एवं मोहल्ला वासी उपस्थित उपस्थित रहे।