– 4 दिन से था लापता, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
बागपत। बागपत क्षेत्र में होटल संचालक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। चार दिन पहले होटल संचालक संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुआ था। परिजन और पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुटी है।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त बड़ौत निवासी वरुण के रूप में की, जो दिल्ली में होटल चलता था। 4 दिन पहले भी संदिग्ध स्थिति में लापता हुआ था। पुलिस और परिजन इसकी तलाश कर रहे थे।
सीओ सविरत्न सिंह का कहना है कि एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।