शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सोमवार को नगर निगम की टीम ने बेगमपुल से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान निगम की टीम को आम जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ा। निगम की टीम दोपहर बारह बजे के लगभग अपने लाव-लश्कर के साथ बेगमपुल पहुंची। टीम ने बेगमपुल मेन चौराहे से लेकर सरधना अड्डे व पीपी मोटर्स तक हुए अतिक्रम को हटाना शुरू किया। बताया जा रहा है नेश्नल स्कूल से लेकर बेगमपुल तक दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे कई फिट तक अतिक्रमण कर रखा है। लगातार शिकायते मिलने के बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची और दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को हटाया। निगम की कार्रवाई को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन निगम की टीम के साथ मौजदू पर्वतन दल की टीम ने विरोध को शांत कराया।
– पर्वतन दल ने दुकानों से जब्त की पॉलिथीन
नगर निगम के पर्वतन दल की टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही दुकानों से कई किलो पॉलिथिन भी जब्त की। बताते चले कि शहर में पॉलिथिन के प्रयोग पर निगम की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके अभी भी कई जगह पॉलिथिन का प्रयोग हो रहा है। समय-समय पर निगम की टीम पॉलिथिन के खिलाफ अभियान चलाती रहती है लेकिन इसपर रोक नहीं लग पा रही है। टीम ने जिन दुकानों से पॉलिथिन जब्त की है उनके मालिकों पर जुर्माना भी लगाया है।