दौराला। एम.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से कक्षा 12 तक का ओलंपियाड 2024 आयोजित किया जाएगा। इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अजय भारद्वाज, प्रिंसिपल उमेश कुमार व मैनेजमेंट सदस्य नमन भारद्वाज व एचएनआईटी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर श्री संजय शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया की यह ओलंपियाड नर्सरी से कक्षा 11 व 12 के लिए आयोजित किया गया है ह्ण जिसमें प्रश्न श्रंखला क्लास के सिलेबस के अकॉर्डिंग तैयार किए गए हैं और परीक्षा एम.सी.क्यू. पैटर्न पर आधारित होगी।
जैसे किंडर सेक्शन के लिए ड्राइंग, फ्रूट्स,एनिमल्स ,और इंग्लिश वर्ड पर विशेष ध्यान दिया गया है, ऐसे ही कक्षा 6 से 11 /12 की परीक्षा में साइंस, मैथ्स, जनरल नॉलेज व अन्य प्रकार की एक्टिविटी पर ध्यान दिया गया है परीक्षा 11 फरवरी को एम.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल के कैंपस में आयोजित की जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को किसी भी प्रकार के टेस्ट को ओलंपियाड पैटर्न पर पास कराना है, जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा देंगे उन विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा में भी इस ओलंपियाड की मदद मिलेगी। बच्चें निडरता के साथ अपने सब्जेक्ट के प्रश्नों को सॉल्व कर सकेंगे, साथ ही कक्षा 12 के जो छात्र-छात्राएं यूजी कोर्सेज ठएएळ, इ.रू., इ.अ., ककळ, उछअळ की परीक्षा को भी क्लियर करने में मदद मिलेगी।