– गन प्वाइंट पर लेकर गल्ले से निकाले 35 हजार रुपये
बुलंदशहर। गुलावठी में पुरानी अनाज मंडी गेट पर बीती देर रात किराना व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने गन पॉइंट पर 35 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
नगर के मोहल्ला जगदीशपुरी गांधीगंज निवासी किराना व्यापारी ललित कुमार की पुरानी मंडी के गेट पर किराने की दुकान है। देर रात करीब 9 बजे वह दुकान बढ़ा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां आए और व्यापारी से गुटखे की मांग करने लगे। व्यापारी ने जब गुटखा देने के लिए दुकान का रुख किया तो बदमाशों ने व्यापारी की कनपटी पर तमंचा रख दिया और उसके गल्ले से 35 हजार रुपए लूट लिए।
इसके बाद बदमाश व्यापारी को शोर मचाने पर हत्या की धमकी देकर भाग निकले। लूट की सूचना पर बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। पुरानी मंडी व्यापार संगठन के अध्यक्ष अज्जू गर्ग, मयंक अग्रवाल, कुलदीप सिंघल, पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया, कुलदीप मोदी, राजेश अग्रवाल, जुगनू गर्ग, संजीव गोयल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से लूट के खुलासे की मांग की।
व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में बदमाश नगर में सक्रिय हैं और पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोकने में असफल साबित हो रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।