spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeJob / Naukriरोजगार मेले में 115 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

रोजगार मेले में 115 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

-

– परीक्षितगढ विकास खंड में आयोजित हुआ रोजगार मेला


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। परीक्षितगढ में आयोजित विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने अभ्यर्थियोें का साक्षात्कार कर 115 का चयन किया और मौके पर 30 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

उप्र कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अंतर्गत परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 10 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इन कंपनियों ने सेल्स एग्जीक्यूटीव, जीओ पॉइंट मैनेजर, कंप्यूटर आॅपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्यूरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन आॅपरेटर, डाटा इंट्री आॅपरेटर, ट्रेनी आॅपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थीं। कंपनियों द्वारा न्यूनतम 10000 रू0 और अधिकतम 25000 रू0 मासिक वेतन आॅफर किया गया।

रोजगार मेले में 262 अभ्यर्थियों में, जोकि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया, जिसके सापेक्ष 115 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया।
कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ब्रहम सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि रोजगार आपके द्वार रोजगार मेले के माध्यम से एक अच्छा प्रयास है। पहले ऐसे रोजगार मेले मुख्यालय स्तर तक ही सीमित थे। अब इन्हें ब्लॉक स्तर पर आयोजित कर ग्रामीण युवाओं की भी सहभागिता सुनिश्चित करायी जा रही है। अब रोजगार के अनेक अवसर हैं युवाओं को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए।

ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह ने चयनित 115 अभ्यर्थियों में से 30 को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कालेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कैरियर काउन्सलर जयभगवान ने सभी प्रतिभागी युवाओं की कैरियर कांउसलिंग भी की। जिला समन्वयक सीपी अग्रवाल द्वारा विभागों की नीतियों पर भी प्रकाश डाला।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts