Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ को मिलेगी सिंथेटिक ट्रैक की सौगात, खिलाड़ियों में उत्साह

मेरठ को मिलेगी सिंथेटिक ट्रैक की सौगात, खिलाड़ियों में उत्साह

0
मेरठ को मिलेगी सिंथेटिक ट्रैक की सौगात, खिलाड़ियों में उत्साह

प्रेमशंकर, मेरठ। मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक लगाए जाने की मांग सालों से उठ रही है। वहीं यूपी सरकार ने अब इस मांग को पूरा करते हुए खेल निदेशालय से सिंथेटिक ट्रैक लगाने के लिए फंड जारी करने की घोषणा कर दी है। जल्दी ही स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक लगाने का काम शुरू होगा जिसको लेकर यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है।

 

मेरठ को मिलेगी सिंथेटिक ट्रैक की सौगात, खिलाड़ियों में उत्साह | Video || Sharda Express

 

 

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकले कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसी क्रांतिधरा से पारूल चौधरी और प्रियंका गोस्वामी जैसे एथलीट निकले हैं जिन्होंने देश के लिए पदक लाकर शहर का नाम रोशन किया है। लेकिन स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता है। लेकिन अब यहां भी एथलीटों को सिंथेटिक ट्रैक की सुविधा मिलने जा रही है। इसका फायदा यह होगा कि अब खिलाड़ी अपने शहर में ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकेंगे।

 

यूपी सरकार ने खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक लगाने की संस्तुति कर दी है। बताया जा रहा है जो जिस कंपनी को यहां सिंथेटिक ट्रैक लगाने का ठेका दिया गया है उसके खाते में सिंथेटिक ट्रैक लगाने की कुल कीमत आठ सौ तेरालिस करोड़ रूपए में से पहली किस्त चार सौ करोड़ रूपए भेज दिया गये है। अब जल्द ही स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक लगाने का काम शुरू होने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here