spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBijnorबिजनौर: तालाब में मिला दो दिन से लापता युवक का शव

बिजनौर: तालाब में मिला दो दिन से लापता युवक का शव

-


बिजनौर। बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में दो दिन से लापता एक युवक का शव तालाब में उतरता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

 

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का के आफसाबद चमन में नेशनल हाईवे किनारे कुछ ग्रामीणों ने तालाब के पास से गुजरते समय एक युवक का शव तालाब में उतराया देखा। शव को तालाब में देखकर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिसकी सूचना ग्रमीणों ने पुलिस को दी सूचना पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल व थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

 

पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया युवक की पहचान गांव असफाबाद चमन के रहने वाले 28 वर्षीय जीवन कुमार उर्फ जोनी पुत्र उदल सिंह के रूप में हुई । पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक जीवन घरों में रंगाई पुताई का काम करता था और शराब पीने का आदी था। जीवन दो दिनों से घर से लापता था, परिजन उसकी लागतार तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका।

 

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts