मेरठ। आभा गैस एजेंसी के एक डिलीवरीमैन ने मालिक को लाखों रुपये का चूना लगा दिया है। टीपी नगर थाने में दी गई तहरीर में 200 सिलेंडर और लाखों की नकदी लेकर फरार होने का आरोप है।
टीपी नगर की भारत गैस सर्विस की आभा गैस एजेंसी का डिलीवरी मैन सोनू निवासी हरदोई चंद्रलोक कॉलोनी साबुन गोदाम गुप्ता कॉलोनी ज्वाला नगर नई बस्ती क्षेत्र के लगभग 200 गैस सिलेंडर और लोगों से लाखों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गया है इसकी तहरीर थाने में दी गई है।