मेरठ। टीपीनगर थानांतर्गत मलियाना में श्मशानघाट के पास प्लास्टिक के एक थैले में अज्ञात महिला नवजात बच्ची को फेंक कर चली गई। नवजात के रोने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती करा दिया। लेकिन डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। पुलिस नवजात बच्ची की मां की तलाश करने का प्रयास कर रही है।
टीपीनगर के रहने वाले लक्ष्य ने बताया कि बुधवार की सुबह वह मलियाना में श्मशान घाट के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान उसे बंदरों का एक झुंड सड़क किनारे पड़े एक थैले के ऊपर उछल-कूद करता दिखाई दिया। थैले में हलचल होती देख लक्ष्य ने उसे खोल कर देखा तो उसमें एक नवजात बच्ची थी जो तड़प रही थी। यह नजारा देखते ही लक्ष्य के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और क्षेत्रवासी बच्ची को लेकर केएमसी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। हर कोई कलयुगी मां को लानत भेज रहा था।
थाना प्रभारी का कहना है कि नवजात बच्ची को फेकने वाली मां की तलाश के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द उन्हें पकड़ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।