Home उत्तर प्रदेश Meerut सीके नायडू ट्रॉफी: यूपी और हैदराबाद की टीमों ने बहाया पसीना

सीके नायडू ट्रॉफी: यूपी और हैदराबाद की टीमों ने बहाया पसीना

1
सीके नायडू ट्रॉफी: यूपी और हैदराबाद की टीमों ने बहाया पसीना

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रविवार से भामाशाह क्रिकेट मैदान पर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश और हैदराबाद की टीम आपस में भिड़ेंगी। मैच से पूर्व दोनों टीमें बृहस्पतिवार देर रात ही मेरठ पहुंच गई थीं। शुक्रवार को दोनों टीमों ने भामाशाह पार्क में पहुंचकर जमकर अभ्यास किया।

 

– भामाशाह पार्क में अभ्यास करती यूपी की टीम

 

यूपी की टीम दोपहर 12 बजे अभ्यास के लिए पहुंची। हैदाराबाद की टीम दोपहर दो बजे के बाद अभ्यास के लिए आई। हेड कोच आमिर के मुताबिक यूपी की टीम पिछले सभी मैच जीतकर पहुंच रही है। इससे टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। मैच रविवार सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा। इसे लेकर यूपी की टीम ने शुक्रवार को खूब पसीना बहाया। यूपी की टीम के 25 सदस्यों का दल दोपहर के समय मैदान पर अभ्यास के लिए पहुंचा। टीम कोच आमिर के नेतृत्व में वार्मअप किया और इसके बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया।

 

– भामाशाह पार्क में अभ्यास करती हैदराबाद की टीम

 

टीम के बल्लेबाज स्वास्तिक, हर्ष, रितुराज आदि ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया और गेंदबाजों ने भी कड़ी मेहनत की। वहीं, हैदराबाद की टीम दोपहर दो बजे अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची और हेड कोच रमेश कुमार के नेतृत्व में तृत्व में टीम ने जमकर अभ्यास किया। रमेश कुमार ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं। टीम मैदान पर अच्छा खेलेगी और जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हैदराबाद के खिलाड़ियों ने भी मैदान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया।

एमडीसीए सचिव सुरेंद्र चौहान, सुभाष चंद्र शर्मा, राकेश गोयल, संजय रास्तोगी, कोच मोहम्मद शाहिद, मयंक आदि मैच की तैयारी में जुटे रहे।

यूपी की टीम में हेड कोच आमिर, बल्लेबाजी कोच शशिकांत, कप्तान कृतज्ञ केके सिंह, स्वास्तिक, हर्ष त्यागी, रितुराज शर्मा, सिद्धार्थ यादव, आराध्य यादव, विक्रांत चौधरी, विप्राज निगम, प्रशांतवीर, कुनाल त्यागी, अंश पटेल, वैभव चौधरी, रोहित द्विवेदी और मनीष सोलंकी है। जबकि हैदराबाद की टीम में हेड कोच रमेश कुमार, सहायक कोच के रूप में एम खालिद, विशाल शर्मा, मलिक, मैनेजर विनोद शर्मा व खिलाड़ियों में जी अनिकेत रेड्डी, नितिश रेड्डी, अमन राव, इलियास, बी पुणेर्या, शशांक लोकेश, गौरव रेड्डी, हरीश ठाकुर, नितिन सहाय यादव, के हिमातेश, तरुण, पी शिवा, परेश राय व अन्य हैं।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here