– गाजियाबाद पुलिस को दी 7 लाख रुपए लुटने की सूचना
शारदा संवाददाता
गाजियाबाद। बैंक का लोन चुकाने के लिए दिल्ली के व्यवसायी के नौकर ने 7 लाख रुपए लूट की फर्जी कहानी गढ़ दी। गाजियाबाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने नौकर से पूछताछ के बाद कथित तौर पर लुटी रकम बरामद कर ली है। इस मामले में नौकर के खिलाफ ही केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया, दिल्ली निवासी शेरू मलिक व्यवसायी हैं। रात में थाना साहिबाबाद पुलिस को मौखिक सूचना दी कि उनके कर्मचारी गुलाब चंद से 7 लाख रुपए की लूट राजेंद्रनगर चौकी क्षेत्र में हो गई है। शेरू मलिक के अनुसार, उन्हें अपने एक व्यवासयिक साथी से 7 लाख रुपए लेने थे। इसके लिए उन्होंने अपने 20 साल पुराने कर्मचारी को भेजा। गुलाबचंद जब रुपए लेकर लौट रहा था तो उससे कुछ बदमाशों ने ये रकम लूट ली।
फुटेज में नहीं दिखे बदमाश तो गहराया शक
एसीपी ने बताया, इस मामले में थाना साहिबाबाद पर लूट का केस दर्ज करते हुए कई टीमें लगाकर जांच पड़ताल शुरू की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई तो कोई बदमाश नहीं दिखा। शुरूआत से ही इस मामले में कथित पीड़ित गुलाबचंद पर शक गहराया। इसके बाद जब गुलाब चंद से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने लूट की फर्जी सूचना देने की बात स्वीकारी।
नौकर पर है बैंक का 12 लाख का लोन
गुलाब चंद ने स्वीकारा कि उस पर बैंक का 12 लाख रुपए का लोन है। आज जब उसने इतने रुपए देखे तो मन में लालच आ गया और लोन की रकम चुकता करने के लिए उसने लूट की फर्जी कहानी गढ़ डाली। पुलिस ने बताया कि गुलाब चंद की निशानदेही पर पूरी रकम बरामद कर ली गई है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।