मेरठ। जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 18जनवरी को ग्राम भैंसा में पुलिस मुठभेड हुई, जिसमें बिलाल पुत्र अबरार निवासी मौ० इस्लाम नगर कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर घायल हुआ, जो मौके पर ही पुलिस द्वारा पकडा़ गया। घायल बदमाश बिलाल पुत्र अबरार को पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी मवाना से जिला अस्पताल मेरठ के लिए रेफर किया गया। जहां से उसे पहले जिला अस्पताल और बाद में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन उपचार के दौरान बिलाल की मृत्यु हो गई।
एसएसपी ने इस पुलिस मुठभेड में उक्त अभियुक्त की हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराने का अनुरोध किया था।
जिस पर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, मवाना को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होने कहा कि उप जिला मजिस्ट्रेट मवाना उक्त घटना के संबंध में जांच कर अपनी मजिस्ट्रीयल जांच आख्या 30 दिन के अन्दर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।