– भारतीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
– केंद्र सरकार पर लगाया ओबीसी, एससी व एसटी छात्रों की अनदेखी का आरोप
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार पर ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के छात्रों की अनदेखी का आरोप लगाया गया है।
बुधवार को बड़ी संख्या में भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ के कार्यकर्ता जिलामुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें केंद्र सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया गया।
छात्रों का कहना है केंद्र सरकार के आधीन आने वाले सभी विश्व विद्यालयोें में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के छात्रों को मिलने वाला आरक्षण समाप्त करने की तैयारी है। इसके साथ ही सभी छात्रों से उनके मोबाइल में जबरन नमो: एप डाउनलोड कराई जा रही है। इससे काफी सारे छात्रों में आक्रोश पनप रहा है। छात्रों का कहना है इस तरह शिक्षा के मंदिर को राजनीति का अखाड़ा बनाया जा रहा है जो ठीक नहीं है। केंद्र सरकार अपनी मनमानी के जरिये एससी, एसटी व ओबीसी के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अल्तमस त्यागी, शोहराब मुखिया, सुमित, विकल व रवि कुमार आदि शामिल रहे।