मेरठ। मंगवार से भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से सेंट्रल जोन के 37वें अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव 2023-24 की शुरूआत हो गई। पांच दिन चलने वाला आयोजन मेरठ में किया जा रहा है।
बाई पास स्थित सुभारती विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह मैदान में प्रतिभागियों के सांस्कृतिक जुलूस के साथ युवा उत्सव में युवाओं ने देश की विभिन्न संस्कृतियों को प्रस्तुत किया। इसमें झूमते, नृत्य करते युवा कलाकारों के ढोल नगाड़ों ने पूरे माहौल उत्साह भर दिया।
मुख्य पर्यवेक्षक डा. अरुण पाटिल ने कहा कि क्रांतिधरा मेरठ हमेशा से ही देश के लिए गौरव का केंद्र रही है और ऐसे स्थान पर आयोजित समारोह की विशेषता और भी बढ़ जाती है। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। युवा उत्सव में पांच दिनों के दौरान मध्य क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के शिक्षक विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अपनी प्रस्तुतियां देंगे।